6, 9 या फिर 18 साल... कब सोना ₹2 लाख के भाव पर पहुंचेगा? एक्‍सपर्ट्स से जान लीजिए

नई दिल्‍ली: ईरान-इजरायल टेंशन के बीच सोना अचानक चर्चा का विषय बन गया है। हाल के कुछ समय में इस पीली धातु के दामों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। यह बढ़ोतरी किसी अन्‍य एसेट क्‍लास के मुकाबले कहीं ज्‍यादा है। भारत में सोने का आकर्षण काफी पुराना

4 1 20
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्‍ली: ईरान-इजरायल टेंशन के बीच सोना अचानक चर्चा का विषय बन गया है। हाल के कुछ समय में इस पीली धातु के दामों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। यह बढ़ोतरी किसी अन्‍य एसेट क्‍लास के मुकाबले कहीं ज्‍यादा है। भारत में सोने का आकर्षण काफी पुराना है। आभूषणों और जेवरों के अलावा खराब समय के लिए भी लोग इसे रखते हैं। सोना धीरे-धीरे 74,000 के स्‍तर की ओर बढ़ रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम सोने की कीमत 74,000 रुपये को छूने वाली है। 18 अप्रैल को कीमतें 73,477 रुपये तक पहुंच गई थीं। सोने को लगभग तीन गुना होने और यहां तक पहुंचने में 9 साल से ज्‍यादा का समय लगा। साल 2015 में कीमत 24,740 रुपये थी। मौजूदा स्तर से तीन गुना बढ़ोतरी सोने को 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल से ऊपर पहुंचा देगी। ऐसा कब तक हो सकता है? आइए, यहां जानते हैं।

इसके पहले 2006 में 8,250 रुपये से 9 साल से ज्‍यादा समय में सोने की कीमत तीन गुना हो गई थी। 1987 में सोने की कीमत 2,570 रुपये प्रति 10 ग्राम से तीन गुना होने में लगभग 19 साल लग गए थे। इस साइकिल से पहले पीली धातु को तिगुना होने में लगभग 8 साल और 6 साल का समय लगा था।

2 लाख रुपये प्र‍त‍ि 10 ग्राम का भाव कब?

मौजूदा स्तर से तीन गुना बढ़ोतरी से सोना 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच जाएगा। लेकिन, अहम सवाल जो हर निवेशक जानना चाहता है वह यह है कि इस बार कीमत तीन गुना होने में कितना समय लगेगा। एक्‍सपर्ट्स इसका अनुमान जाहिर करने लगे हैं। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि सोने की कीमतें तब ज्‍यादा बढ़ती हैं जब दुनिया के किसी कोने में कोई बड़ा संघर्ष होता है या जब कोई अनिश्चितता होती है। लिहाजा, कीमतें इस बात से प्रभावित होंगी कि मौजूदा मसले कैसे सामने आते हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी कहते हैं क‍ि डेटा से पता चलता है कि प्रमुख वैश्विक परिवर्तन जैसे भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक संकट सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं। इससे अपेक्षाकृत कम अवधि में कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। हाल के 5 सालों में रुपये में कमजोरी के साथ भू-राजनीतिक मसले और महामारी भी देखी गई है। इन सभी ने मिलकर सोने को करीब तीन साल में 40,000 रुपये से 70,000 रुपये तक पहुंचा दिया है। यह 75% बढ़ोतरी को दर्शाता है। 2014 में सोने की कीमत 28,000 रुपये थी और 2018 में यह बढ़कर 31,250 रुपये हो गई। यह 5 साल में केवल 12 फीसदी है।

एक्‍सपर्ट के मुताबिक, लगभग 9 साल में सोने की कीमतें तीन गुना हो गई हैं। ऐसा फिर से होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हाल के रुझानों को देखते हुए यह संभावना है कि सोने की कीमतें अगले 7-12 साल में 2 लाख रुपये तक पहुंच जाएं। वहीं, कुछ जानकार तो यह भी मानते हैं कि कीमतों तीन गुना होने में सिर्फ 6 साल का वक्‍त लग सकता है। इसकी वजह बढ़ती अनिश्चितता है।

सोने की कीमतों को तीन गुना होने में लगने वाला समय

तारीखसोना 999; 10 ग्राम में कीमतबढ़ोतरी में लगने वाला समय (लगभग)
19-अप्रैल-2473596.008 साल 9 महीने
24-जुलाई-1524740.009 साल 5 महीने
3-मार्च-068250.0018 साल 11 महीने
31-मार्च-872570.008 साल
31-मार्च-79791.226 साल
31-मार्च-73278.50--

  • यह डेटा 19 अप्रैल 2024 तक सोने की कीमतों पर आधारित है।
  • 'वृद्धि में लगने वाला समय (लगभग)' पिछली तारीख से सोने की कीमत को तीन गुना करने में लगने वाले समय का अनुमान है।
  • -- का मतलब है कि 31-मार्च-1973 से 19-अप्रैल-2024 तक सोने की कीमत तीन गुना नहीं हुई है।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सोने की कीमतें कई फैक्‍टरों से प्रभावित होती हैं। भविष्य में कीमतें कैसे बढ़ेंगी, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।

(Disclaimer: यह जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए।)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana News: JJP से नाराज चल रहे विधायक जोगीराम सिहाग का बड़ा फैसला, भाजपा प्रत्याशी रणजीत के लिए मांगेंगे वोट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, हिसार। जननायक जनता पार्टी (JJP) के बरवाला विधानसभा से विधायक जोगीराम सिहाग लोकसभा चुनाव में अपनी अपनी पार्टी के खिलाफ हो गए हैं। सिहाग जजपा को छोड़े बिना भाजपा के प्रत्याशी रणजीत चौटाला के लिए वोट मांगेंगे।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now